Woman Crushed By Tractor Trolley In Roorkee : रुड़की से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक महिला को अपने चपेटे में ले लिया । हादसा इतना गंभीर था कि महिला की मौके पर मौत हो गई।
आपको बता दें, बुधवार सुबह रूड़की के इब्राहिमपुर मसयान गांव में अनाज से भरा एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली एक महिला को कुचलते हुए काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया । हादसा इतना खौफनाक था कि महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला अपने बच्चों के साथ मायके सिकरोढ़ा से तैलीवाला अपने ससुराल जा रही थी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे के बाद आस पास अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान नफीसा (35) के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

