Woman Kidnapped and Murdered In Dehradun, 3 Arrested : देहरादून के विकास नगर से एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है। 22 साल की युवती का पहले अपहरण और फिर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के द्वारा दो युवकों और एक किशोर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें, की युवती के अपहरण की घटना 7 सितंबर की बताई जा रही है। मुख्य आरोपी शाहबाज ने अपने दोस्त फैजान और एक किशोर के साथ मिलकर युवती का अपहरण किया था। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया लेकिन जब युवती ने इनकार किया तो उसका गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने नहर में फेंक दिया।
परिजनों के युवती की गुमशुदगी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की और बाय 12 सितंबर को मुख्य आरोपी सहवास को गिरफ्तार किया था 24 सितंबर को पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर फैजान को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिक आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
