Yamunotri Yatra 2024 Update : जानें कौन संभालेगा यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की जिम्मेदारी, सीएम धामी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड (Yamunotri Yatra 2024 Update) में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद ही श्रद्धालुओं की भी लगातार चारों धामों में बढ़ती जा रही है जिसके चलते चार धामों में यात्रा व्यवस्था बिगड़ी नजर आ रही है जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों एक अहम फैसला लिया था जिसके तहत उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग धर्मों की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए थे।

चार धामों में बढ़ती अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा दिए गए निर्देशों पर मुख्यमंत्री सचिव डॉक्टर आर मीनाक्षी सुंदरम को उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की व्यवस्था की मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम धामी ने दिए निर्देशों पर लिया गया फैसला | Yamunotri Yatra 2024 Update

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सचिव मुख्यमंत्री डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम को उत्तरकाशी में कैंप करने के निर्देश दिए हैं इस दौरान वह उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं की लगातार मॉनीटरिंग भी करेंगी। आपको बता दें उत्तराखंड में लगातार चार धाम यात्रा की व्यवस्था लड़खड़ा रही है। प्रशासन की तैयारियों की पोल खुलती नजर आई है, जिसको लेकर लगातार अधिकारियों को सीएम धामी के द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं। Yamunotri Yatra 2024 Update

श्रद्धालुओं की बात करें तो अभी के 5 दिनों में चारों धामों में ढाई लाख से ज्यादा यात्री दर्शन करने बहुत श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं इसी बीच प्रशासन की ओर से किए जा रहे तवे गलत साबित हो रहे हैं, जिसके चलते श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं अगर बात करें रजिस्ट्रेशन के तो बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए जाने के चलते शासन के द्वारा रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बंद कर दिया गया है। Yamunotri Yatra 2024 Update

ये भी पढ़े:  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी रोचक बातें, जो आपका जानना है जरूरी | Interesting Facts About Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh

यह भी पढ़े |

यमुनोत्री धाम की यात्रा करने आए पहले दिन ही 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, जांच जारी

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.