Yellow Alert In 7 District : 7 जिला में जारी येलो अलर्ट, भारी बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबतें |

गंगोत्री में (Yellow Alert) भारी बर्फबारी होने के बाद गंगोत्री हाईवे पर सुखी टॉप से आगे 28 घंटे बाद भी आवागमन शुरू नहीं हो पाया है जिस कारण उपलब्ध टकनौर के आठ गांव सहित गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। बर्फबारी के कारण बीते मंगलवार सुबह गंगोत्री हाईवे सुक्की से गंगोत्री तक का रास्ता बंद हो गया था। देर शाम बीआरओ ने सुक्की से झाला तक हाईवे आवाजाही को शुरू किया था, लेकिन दोबारा हुई भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे दोबारा से बंद हो गया था।

उत्तराखंड में दो बीते दो दिन से हुए मौसम में बदलाव के कारण बर्फबारी और बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है तो वही हर्षिल घाटी में हुई बर्फबारी के बीच ही बच्चे स्कूल जाते पर दिखे। गंगोत्री हाईवे खोलने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की मशीनरी और मजदूर जुटे रहे आपको बता दें कि अभी तक हाईवे खुल नहीं पाया है। Yellow Alert

6 जिला में जारी येलो अलर्ट | Yellow Alert

मौसम विभाग की माने तो बुधवार 21 फरवरी को भी कई जगह मौसम बिगड़ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया है। Yellow Alert

यह भी पढ़े |

देश को मिली 13375 करोड रुपए की योजनाएं, पीएम मोदी ने शिक्षा की क्षेत्र में उठाया बड़ा कदम, 36 संस्थाओं का हुआ उद्घाटन |

ये भी पढ़े:  Badrinath NH Closed Due to Landslide: राज्य में जारी भारी बारिश का कहर, भूस्खलन के चलते बंद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.