योगा टीचर की हत्या से हड़कंप, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

Yoga Teacher murder Case In Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से एक सनसनी कैसे खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी में मुखानी क्षेत्र की जेकेपुरम कॉलोनी में 30 जुलाई को महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की हत्या की खबर सामने आने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। ज्योति के हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसके बाद से ही लोगों में आक्रोश है।

पुलिस के द्वारा ज्योति के शब्द के पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ज्योति की मौत दम घुटने और सर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी साथ ही सीने पर भी चोट के निशान मिले हैं जिससे यह साफ होता है की वारदात बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दी गई है सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति मास्क पहने ज्योति के कमरे से बाहर निकलते हुए भी दिखाई दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी योगा सेंटर से जुड़े दो सगे भाई हैं जो कि अब तक पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। हत्या के बाद महिला संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और कोर्ट पहुंचकर हत्याकांड का जल्द खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि हल्द्वानी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है जिसके कारण महिलाएं और बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। तो वही ज्योति की मां ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी को बेरहमी से मार डाला गया, लेकिन आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए हैं।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.