124 Roads Closed In State Due To Heavy Rain : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों से भूस्खलन, जल भराव, सड़क बंद होने जैसी घटनाएं सामने आ रही है। वहीं, मौसम विभाग के द्वारा बुधवार को कुछ राहत की उम्मीद जताई गई है।
आपको बता दें, उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में आज भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं अन्य जिलों में आंधी, गर्जन और बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
बारिश से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
इसके साथ ही, राज्यभर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। बारिश और भूस्खलन के कारण अब भी 124 सड़कें बंद हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय और राज्य मार्ग शामिल हैं। कुल 154 सड़कों में से सिर्फ 30 सड़कों को अभी खोला गया है। बता दें, भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों पर पड़ा है, जहां लोगों को अभी भी आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन मदद नहीं मिल पारी है।
सरकार अलर्ट मोड में
वहीं, लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मानसून के दौरान कोई भी अधिकारी फोन बंद न रखें, ताकि समय पर जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई मार्ग बंद हो तो यात्रियों को अग्रिम सूचना दी जाए और उन्हें वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए।
जिसके चलते स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिन राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों और यात्रियों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

