15 Bus Flagged off by Cm Dhami: आज मुख्यमंत्री धामी द्वारा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के कलस्टर विद्यालयों में परिवहन सुविधा के लिए लगभग 15 बसों को फ्लैग ऑफ किया गया। स्कूली बच्चों की सुविधा और समय की बचत के लिए लिया गया फैसला।
15 बसों को दिखाई हरी झंडी
आपको बता दे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 15 बसों को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि इस तरह के नवाचार से विद्यार्थियों को पढ़ने में अधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही, स्कूली बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के नगरीय क्षेत्र के लगभग 15 कलस्टर विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज न्यास फाउंडेशन की मदद और अनटाइड फंड से 15 बस क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
जानिए धनराशि की स्वीकृति
आपको बता दें, प्रति बस के लिए लगभग 20 लाख की दर से कुल 3 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी। इसमें से जिन प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए बस की सुविधा दी जा रही है उनमें विकासखंड नौगांव के लिए 5, विकासखंड भटवाड़ी और विकासखंड के लिए 3–3, विकासखंड पुरोला के लिए 2, साथ ही विकासखंड चिनियाली सौंड़ और विकासखंड मोरी के लिए 1–1 बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस परिवहन सुविधा के लिए आज मिनी बसों को मुख्यमंत्री धामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

