1st Dengue Case In Dehradun: देहरादून में मिला डेंगू का पहला मरीज, चिकनगुनिया और मलेरिया ने भी दी दस्तक, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

1st Dengue Case In Dehradun: उत्तराखंड में मानसून के बीच राजधानी देहरादून में डेंगू ने दस्तक दे दी है। आपको बता दें कि देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डेंगू का पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया है। इसके साथ ही चिकनगुनिया के दो मरीज और दो मलेरिया के संदिग्ध मरीज भी दून अस्पताल में भर्ती हैं।

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग | 1st Dengue Case In Dehradun

देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज से सामने आए डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही राज्य का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने और लापरवाही नहीं बरतने की अपील की जा रही है। आपको बता दें कि कैंट विधानसभा के गोविंदगढ़ निवासी युवक की डेंगू एलिसा रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसके बाद से ही मरीज का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के कुछ तरीके बताए गए हैं। साथी लोगों से लापरवाही नहीं किए जाने की अपील की जा रही है।

डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव कैसे करें ? 1st Dengue Case In Dehradun

  • पानी के बर्तन ढक कर रखें.
  • कूलर, ड्रम टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा ना होने दें। दोबारा उपयोग से पूर्व उन्हें अच्छी तरह सुखाएं.
  • हैंडपंप के आसपास भी पानी इकट्ठा ना होने दें.
  • नारियल के छिलके, पुराने टायर, डिब्बे, बोतलें, टिन आदि को खुले में न फेंके.
  • जमा पानी पर मिट्टी का तेल या इंजन का जला हुआ तेल डालें और आसपास सफाई रखें.
  • सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें पूरी बांह के कपड़े पहनें.
  • डेंगू बुखार के लिए कोई खास दवा नहीं है, इसलिए खुद से दवा लेने से बचें.
  • डेंगू बुखार के सामान्य लक्षण दिखने पर या डॉक्टर की सलाह के बिना अस्पताल में भर्ती होने पर जोर न दें. 1st Dengue Case In Dehradun
ये भी पढ़े:  Dehradun Lucknow Vande Bharat : देहरादून–लखनऊ वंदे भारत ट्रेन हुई शुरू, हफ्ते में 6 दिन सफर कर सकेंगे यात्री, कम होगा लंबी दूरी का सफर

यह भी पढ़े |

राजधानी में बढ़ता डेंगू का प्रकोप, 1 दिन में 55 जगह डेंगू के लार्वा मिलने से हड़कंप, जनता से सतर्कता बरतने की अपील

जानें क्या है ब्रेक बोने फीवर के लक्षण और बचाव, मानसून आते ही फैलने की आशंका

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.