2 Killed In Rishikesh Road Mishap : ऋषिकेश आरटीओ ऑफिस के पास से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक ट्रक और ट्रॉला आमने-सामने टकरा गए। हादसा इतना भीषण कि आस पास अफरा तफरी मच गई।
आपको बता दें , बुधवार सुबह ऋषिकेश आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक और ट्रॉला आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रोले में आग लग गई। जिसके बाद आग की चपेट में आकर ट्रोला चालक की मौत हो गई, वहीं गंभीर हादसे के कारण ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही ढालवाला स्थित एसडीआरएफ पोस्ट से पुलिस, रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ही राहत और बचाव कार्य किया गया। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस और संबंधित एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच में जुटी हैं।

