Uttarakhand Transfer : आज एक एक बार फिर हुए तबादले, 25 दरोगाओं को किया गया इधर उधर |

लोकसभा (Transfer) चुनाव से पहले आज एक बार फिर उत्तराखंड में 25 दरोगाओं के ट्रांसफर किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी आचार संहिता के दौरान ट्रांसफर या पोस्टिंग नहीं की जा सकती है इसलिए आजकल राज्य में ट्रांसफर का दौर तेजी से चल रहा था इसी बीच उत्तराखंड शासन के द्वारा एक और जिले में पुलिस विभाग में कई तबादले किए गए हैं। Transfer

25 दरोगाओं के हुए ट्रांसफर | Transfer

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एसएसपी मंजूनाथ पीसी ने 15 मार्च को देर रात 25 दरोगाओं के ट्रांसफर के आदेश जारी किया जिसके साथ ही चार स्थानों के सीईओ भी बदले गए हैं। आपको बता दें कि जसवीर चौहान गदरपुर, एसआई रविंद्र बिष्ट पुलभट्टा, नंदन रावत दिनेशपुर, अनिल जोशी झनकईया को सीओ बनाया गया है। Transfer

यहां देखे लिस्ट |

यह भी पढ़े |

 राज्य के 4 एसएसपी के हुए तबादले, जाने किन जिलों के पुलिस कप्तानों को किया गया इधर-उधर

ये भी पढ़े:  पहचाने गए: घातक हमले की बरसी पर भारतीय संसद पर सुरक्षा उल्लंघन में शामिल 4
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.