हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 3 गौतस्कर गिरफ्तार, गौमांस करते थे सप्लाई

3 Cow Smuggler Caught By Police: हरिद्वार पुलिस ने गौतस्करी में लिप्त एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है, जिसमें उनके कब्जे से 200 किलो गौमांस बरामद हुआ है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक गौवंश पशु को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अचानक दबिश दी और तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनमें एक पिता और उसका बेटा शामिल हैं। यह गिरफ्तारी मरगूबपुर में डिग्री कॉलेज के पास स्थित एक खेत में बने मकान से हुई, जहां कुछ लोग गौमांस काटते हुए पाए गए। इस दौरान एक अन्य आरोपी भागने में सफल रहा।

तस्करी की योजना

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से गौकशी का काम कर रहे थे। उनका मकान गांव से दूर खेतों में स्थित था, जिससे उन्हें कई बार इस तरह का काम करने में आसानी हुई। वे मोटरसाइकिलों के माध्यम से गौमांस को गांव में बेचने जाते थे।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को बुलाया और आरोपियों के खिलाफ पशुक्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। यह कार्रवाई तस्करी के खिलाफ सख्त कानूनों के तहत की गई है, जिससे यह संदेश जाता है कि गौतस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने स्थानीय समुदाय में जागरूकता बढ़ाई है और पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत किया है, जो तस्करी और अन्य अपराधों के खिलाफ सतर्कता बरत रही है।

यह भी पढ़े |

Haridwar Robbers Arrested: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती मामले में 1 और गिरफ्तारी, लगातार बदल रहा था ठिकाने

Dehradun Haridwar Railtrack: देहरादून से हरिद्वार के बीच बनने जा रहा डबल रेलवे ट्रैक, 11 स्टेशनों पर चल रहा काम, नए बजट में किया गया शामिल…………

ये भी पढ़े:  CAA : पूरे भारत में लागू हुआ CAA, जाने क्या है ये कानून और किसको देता है यह नागरिकता
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.