3 Days Vasantotsav Festival : राज्यपाल ने किया 3 दिवसीय वसंतोसव का शुभारंभ, राजभवन में सभी लोगो को किया आमंत्रित |

1 मार्च शुक्रवार (Vasantotsav Festival) को राज्यभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हो गया है राज भवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के द्वारा वसंतोत्सव का शुभारंभ किया गया। वसंतोत्सव का आरंभ करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सभी लोगों से वसंतोत्सव में आने और राज्य भर के उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले अलग-अलग प्रकार के स्टालों को अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया।

राज्य भवन में गुरमीत सिंह की उत्तराखंड का सबसे बड़ा त्यौहार बसंत उत्सव है मैं लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम देखकर उत्साहित हूं साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के फूल पूरी दुनिया से अलग है मैं सभी को यहां आने के लिए आमंत्रित करता हूं आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आकर पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएं। Vasantotsav Festival

विशेष प्रकार के वाहनों का किया फ्लैग ऑफ | Vasantotsav Festival

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बीते गुरुवार को तीन दिवसीय वसंतोत्सव 2024 के शुभारंभ से पहले प्रचार प्रसार करने के लिए विशेष प्रकार के वाहनों को फ्लैग ऑफ किया था। वसंतोत्सव के वृहद प्रचार प्रसार के लिए फूलों से सजाए गए दो वाहनों को पूरे देहरादून शहर में महोत्सव के प्रचार प्रसार कर पुष्प प्रदर्शनी के लिए लोगों को जानकारी दी थी। Vasantotsav Festival

यह भी पढ़े |

बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन भी 3935 छात्र रहे गैर हाजिर, नकल मामलों में भी आया सुधार |

ये भी पढ़े:  Kedarnath Heli Seva: केदारनाथ में हेलीपैड से 100 मीटर की दूरी पर की इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा होने से टला
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.