“38th National Games” के आयोजन को मिली स्वीकृति, Winter National Games का भी होगा आयोजन

38th National Games 2025 Update: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड में होने वाले “38वें राष्ट्रीय खेलों” का आयोजन 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के बीच में किए जाने पर स्वीकृति मिली है।

Winter National Games का भी होगा आयोजन

आपको बता दें कि हर वर्ष उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाता है। इस बार केंद्र से 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 के बीच में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किए जाने को स्वीकृति मिली हैI इस दौरान राष्ट्रीय खेलों के साथ ही विंटर नेशनल गेम्स के आयोजन भी उत्तराखंड में किए जाएंगे

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को मिली स्वीकृति की जानकारी सीएम धामी ने पोस्ट कर दीI साथ ही उन्होंने लिखा कि “हमारी सरकार इन खेलों में प्रतिभा करने के लिए उत्तराखंड आ रहे खिलाड़ियों के स्वागत के लिए उत्साहित है।”

यह भी पढ़े |

CM Dhami announces stronger Land Law for Uttarakhand, Updates on UCC Implementation

सीएम धामी ने की हाई लेवल मीटिंग, अपराधों पर नियंत्रण के निर्देश, अपराधियों में कानून व्यवस्था का कायम हो डर

ये भी पढ़े:  हड़ताल के दूसरे दिन पेट्रोल पंप पर दिखी पेट्रोल भरवाने की होड़, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें, हड़ताल से जनता परेशान | Roadways Strike 2nd Day
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.