25 दिसंबर तक जमा हो सकेंगे 38वे राष्ट्रीय खेलों के सभी टेंडर, सभी खिलाड़ियों के लिए होगा खास इंतजाम…..

38th National Games Tender: उत्तराखंड में होने जा रहे 38वे राष्ट्रीय खेलों के खेल उपकरण और अन्य संसाधनों की खरीद के टेंडर 25 दिसंबर तक पूरे करने की डेडलाइन तय की गई है। राज्य और संगठन की सभी तैयारियां सही तरीके से चल रही हैं।

खेलों की तैयारी एकदम सही दिशा में

आपको बता दें उत्तराखंड में खेल निदेशालय में हुई बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने भी प्रतिभाग किया। संगठन के महासचिव द्वारा बताया गया कि राज्य और संगठन की तैयारी एकदम सही दिशा में चल रही हैं।
साथी संगठन 34 खेलों के लिए तैयार किए गए खेल स्थान का दौरा करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) से अनुरोध किया जाएगा जिससे वह जल्द से जल्द सभी स्थानों के अंतिम चयन की अनुमति दें।

खिलाड़ियों के आने-जाने की होगी खास व्यवस्था

इसी के साथ रेलवे को भी एक पत्र भेजा जाएगा जिसमें विशेष ट्रेन चलाने का आग्रह किया जाएगा। राज्य द्वारा खेलों में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। इसमें एयरपोर्ट और राज्य के रेलवे स्टेशनों पर खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों के साथ अतिथियों के स्वागत के लिए भी खास इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े:  UK Board Result 2024: तीसरे साल भी बेटियों ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, बोर्ड परीक्षाओं के सभी रिकॉर्ड करे ध्वस्त
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.