7 साल का टूटा रिकॉर्ड, अभी और सताएगी ठंड, जाने मौसम विभाग की नई अपडेट | 7 Years Record brake Of Winter

उत्तराखंड में (Record brake Of Winter) लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को हल्द्वानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट देखने तो मिली। हल्द्वानी में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने के कारण रात के समय ठिठुरन में इजाफा देखा गया, तो वही दिन के समय चटक धूप खिलने के साथ ही तापमान में केवल 0.2 डिग्री का इजाफा देखा गया। लेकिन चटक धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली।

मौसम विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली समेत अन्य कई पर्वतीय क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे तो वहीं कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। Record brake Of Winter कोहरे और पाले को लेकर भी मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन भर धूप की रही, जिससे लोगों को ठंड से राहत महसूस हुई।

रोस्टिंग ने बढ़ाई मुसीबत | Record brake Of Winter

उत्तराखंड में बढ़ती ठंड के बीच कई शहरों में रोस्टिंग की वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती की वजह से लोग हीटर आदि उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। रोस्टिंग के कारण सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उठानी पड़ रही है।

टूटा 7 सालों का रिकॉर्ड | Record brake Of Winter

मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक लगातार 5 दिनों तक ऐसे ही ठंड रहने की संभावना है। आपको बता दें की तराई में बीते 7 सालों में 2016 के बाद 25 जनवरी सबसे ठंडा दिन रहा। पारा लुढ़क कर 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। इससे पहले 2012 में 25 जनवरी को 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पारे में गिरावट देखी गई थी।

ये भी पढ़े:  Road Accident In Udham Singh Nagar : सड़क हादसे में गई 2 युवकों की जान, घायल अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़े |

कौन है कर्पूरी ठाकुर, जिन्हे मरने के बाद किया जा रहा भारत रत्न से सम्मानित | Bharat Ratna will Be Give to Karpuri Thakur

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.