उत्तराखंड में बारिश का कहर, 4 जिलों में येलो अलर्ट, 87 सड़कों पर यातायात ठप…

87 Road Blocked In Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाओं के चलते कई प्रमुख मार्ग बाधित हो गए हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ में बीती रात मलबा आने से पूरी तरह बंद हो गया है।

केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित

आपको बता दें, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी बारिश का प्रभाव देखने को मिला है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोनप्रयाग में यात्रियों को कुछ समय के लिए रोका गया। वहीं यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी के पास लगातार 12वें दिन भी मलबा नहीं हट पाया है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राजमार्ग निर्माण खंड की ओर से ओजरी के पास बैली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ईई मनोज रावत ने बताया कि ब्रिज पर डेग प्लेट बिछाने का कार्य चल रहा है और यदि मौसम अनुकूल रहा तो दोपहर बाद तक यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

राज्य भर में बंद पड़ी सड़कें

साथ ही, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कुल 87 सड़कें मलबा आने के कारण बंद हैं। इनमें सबसे अधिक 17 सड़कें चमोली में, 15 पिथौरागढ़ में और 12 उत्तरकाशी जिले में बंद हैं। इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में भी कई मार्ग अवरुद्ध हैं। प्रशासन द्वारा सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं।

बारिश को लेकर येलो अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने गुरुवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।

Srishti
Srishti