जाने क्या है बिजली विभाग का बिल वसूलने का नया प्लान, बिल नहीं भरने वालों पर एक्शन मोड में ऊर्जा विभाग | Uttarakhand Power Corporation Take Strict Action Against Bill Debtor

उत्तराखंड की ऊर्जा निगम (Uttarakhand Power Corporation) ने राजस्व वसूली को लेकर अभियान शुरू किया है इसी क्रम में हर बकायदार को नोटिस जारी करने के साथ ही बिजली के कनेक्शन भी काटने की कार्यवाही की जा रही है जो बकायदार कनेक्शन काटने के बाद भी बिल नहीं चुका रहे हैं, निगम उनके नाम सार्वजनिक करने की तैयारी में है।

बिल नहीं जमा करने वाले लोगों के नाम विभाग समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर सार्वजनिक करेंगे शहर के प्रमुख चौराहों पर उनके नाम चस्पा करने के साथ ही संबंधित मोहल्ले में नाम की मुनादी भी कराई जाएगी इसके बाद भी बिल नहीं जमा किए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

राजस्व विभाग के द्वारा वसूली की कार्यवाही करते हुए आरसी जारी कराई जाएगी आपको बता दें कि हरिद्वार, रुड़की और उधम सिंह नगर में कार्यवाही के दौरान ऊर्जा निगम की टीम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

बिल भुगतान न करने वाले क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती | Uttarakhand Power Corporation

Uttarakhand Power Corporation में बिजली चोरी बिल भुगतान करने वाले क्षेत्र के खिलाफ अलग से तरीके से सख्ती शुरू की है राज्य में बिजली की कमी के कारण रोस्टिंग की जरूरत हो रही है। जिसके चलते सबसे ज्यादा कटौती उन्हीं इलाकों में की जा रही है जहां पर सबसे ज्यादा बकायदार रहते हैं निगम के इंजीनियरों का मानना है कि इस क्षेत्र में ना तो बिजली का बिल जमा कराया जाता है और बिजली चोरी करने के मामले भी सबसे ज्यादा यही से आते हैं जिसके कारण इन्हीं इलाकों से रोस्टिंग की जा रही है।

ये भी पढ़े:  Nikay Chunav 2024: मतदाताओं की सूची 5 से 7% तक बढ़ी, देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश की सामने आई रिपोर्ट

निगम की सख्ती के बारे में जानकारी देते हुए UPCL (Uttarakhand Power Corporation Limited) के ऑपरेशन निदेशक एमआर आर्य ने बताया कि बिजली के बिलों की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया गया है छोटे बड़े सभी बकायदारों की सूची बनाकर नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। बड़े बकायदारों से वसूली सुनिश्चित करने के लिए कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

यह भी पढ़े |

हाई कोर्ट ने उत्तराखंड की खनन नीति में किया बदलाव, जाने आदेश के बाद क्या मिलेगी सुविधा | Change In Mining Policy Uttarakhand

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.