धामी सरकार 50 हजार छात्राओं को देने जा रही सौगात, साइकिल के साथ खाते में आएंगे 2850 रुपए, जाने क्या है शर्त | Dhami Government Class 9th Girls Will Get Free Cycles

Dhami Government उत्तराखंड के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों की कक्षा 9 में पढ़ने वाले करीब 50000 छात्राओं को मुफ्त साइकिल देने जा रही है। जिसके लिए सरकार ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सभी जिलों को बजट की जारी कर दिया है। इसके साथ ही हर छात्र के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए 2850 रुपए भी जमा कराए जाएंगे।

राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना में पारदर्शिता के लिए जिला स्तर पर इसकी निगरानी भी की जाएगी। आपको बता दें कि मैदानी जिलों में छात्राओं को अनिवार्य रूप से साइकिल खरीदनी होगी जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में इस धनराशि की बैंक या डाकघर में 4 साल की एचडी भी कराई जा सकती है। Dhami Government

योजना में पारदर्शिता पर निगरानी के लिए सीओ की अध्यक्षता (Dhami Government) में चार सदस्य टीम बनाई गई है जिसमें डीईओ माध्यमिक वित्त नियंत्रक और जिले के वरिष्ठतम प्रधानाचार्य सदस्य होंगे। निगरानी के लिए बनाई गई चार सदस्य टीम ब्लॉक कर पर 20% लाभार्थियों का मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे साइकिल खरीद के साथ एचडी की जांच भी की जाएगी।

नर्सिंग कॉलेज में बढ़ाई जाए एडमिशन की लास्ट डेट | Dhami Government

निजी नर्सिंग कॉलेज संगठन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा और महासचिव ललित जोशी की ओर से स्वास्थ्य मंत्री से केंद्र सरकार से निजी नर्सिंग कॉलेजेस में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाई जाने को लेकर अनुरोध करने की मांग की गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की 22 नर्सिंग कॉलेज को सरकार (Dhami Government) की मान्यता के बावजूद पर्याप्त एडमिशन नहीं मिल पा रहे हैं मान्यता में हुई देरी की वजह से कॉलेज के सामने एडमिशन का यह संकट खड़ा हुआ है। इस समस्या को देखते हुए निजी कर नर्सिंग कॉलेज की संगठन ने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि निजी कॉलेजों की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।

जाने अलग–अलग क्षेत्र के कौन–कौन से गणमान्य होंगे समारोह में शामिल |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.