राज्य का गौरव बढ़ाएंगे 35 सरपंच, एसएसपी श्वेता चौबे सहित 6 पुलिस अफसर होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित । 6 police officers will receive President Police Medal

75वें गणतंत्र दिवस (President Police Medal) पर उत्तराखंड के छह पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ से 35 सरपंच भी अपनी परिवार के साथ 26 जनवरी को देश के 75वें गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे।

गणतंत्र दिवस के 75वें मौके पर केंद्र सरकार ने सीमांत क्षेत्र के सर्वाधिक विकास के लिए चलाई जा रही वाइब्रेट विलेज योजना के तहत अपने आने वाले गांव के सरपंचों को कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली परेड का विशेष निमंत्रण दिया है। तो वहीं राज्य के सीमांत जिलों के 23 उप सरपंचों को भी कर्तव्य पथ का निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री (President Police Medal) सम्मान निधि योजना महिला स्वयं सहायता समूह किसान उत्पादक संगठन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को भी निमंत्रण दिया गया है।

गणतंत्र दिवस पर जीरो जोन होंगे परेड ग्राउंड के आसपास की जगहें | President Police Medal

यातायात पुलिस राज्य की यातायात पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी को लेकर बुधवार को ट्रैफिक और डायवर्सन प्लान भी जारी किया है। गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर पूरी तरह से जीरो जोन घोषित किया जाएगा। यहां पर कोई वाहन, रेडी या ठेलिया नहीं चलेगी। इसके साथ ही ग्राउंड के आसपास के खाली मैदाने को पार्किंग के लिए चुना गया है।

इन पुलिस अफसर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित | President Police Medal

  1. एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान
  2. आईजी रिद्धिमान अग्रवाल देहरादून
  3. पुलिस कप्तान अजय सिंह
  4. पौड़ी एसपी चौबे श्वेता चौबे
  5. इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह
  6. हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह

जाने क्या है बिजली विभाग का बिल वसूलने का नया प्लान, बिल नहीं भरने वालों पर एक्शन मोड में ऊर्जा विभाग |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.