आचार संहिता लागू होने से युवाओं में चिंता, अधर में लटकी 1455 पदों की भर्तियां | Soon Code of Conduct To Be Implemented In Uttarakhand

उत्तराखंड (Code of Conduct ) में मेडिकल कॉलेज में हर साल होने वाले नर्सिंग भर्तियां इस बार अटक गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही राज्य में आचार संहिता लागू होने वाली है, राज्य में आचार संहिता लागू होने से बेरोजगारों में चिंता का माहौल है। बुधवार को युवाओं ने विभागीय कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात अपनी चिंता पर चर्चा की।

1455 पदों पर होनी है नर्सिंग भर्ती | Code of Conduct

आपको बता दे की 12 दिसंबर से नर्सिंग भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी न होने से यह अटक गई है। युवाओं ने विभागीय कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत से कहा कि एक 1455 पदों के लिए भर्ती का पोर्टल जल्द खोला जाना चाहिए।

युवाओं ने अफसर पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि अफसर इसे संजीदगी से नहीं ले रहे हैं जिस पर डॉक्टर धन सिंह रावत ने युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान नर्सिंग महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हर्ष व्यास, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल आदि मौजूद रहे।

राज्य में कभी भी लागू हो सकती है आचार संहिता | Code of Conduct

आगामी लोकसभा चुनाव कोदेखते हुए राज्य में जल्द ही आचार संहिता लागू होने जा रही है। जिसको देखते हुए बेरोजगारों में चिंता का माहौल है। जल्द लागू होने जा रही है आचार संहिता के चलते 22 दिसंबर से शुरू होने वाली नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है।

China’s Top Political Advisory Body Removes Leading Rocket Researcher, Holds Leadership Meeting

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.