आज से शुरू विधानसभा सत्र, क्षेत्र विशेष में लागू धारा 144, UCC होगा पेश | Section 144 In Vidhansabha Area

5 फरवरी, (Section 144 In Vidhansabha Area) सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सुरक्षा के चलते चप्पे छपे पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। इसके बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोमवार को सुरक्षा में तैनात कोर्स की समीक्षा की गई है। इस दौरान उन्होंने कड़ाई बरतने के निर्देश दिए हैं। एससी अजय सिंह ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।

ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के विवाद की जानकारी तत्काल रूप से अपने प्रभारी अधिकारी को देने के निर्देश दिए। विधानसभा गेट पर अच्छी तरह से चेकिंग कर ही किसी व्यक्ति को अंदर जाने दिया जाएगा किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील और संदीप वस्तु अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

विधानसभा सत्र के दौरान केवल अधिकृत व्यक्ति और पासधार को और उनके वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी भी प्रकार के जुलूस या प्रदर्शन के दौरान अराजक तत्व बैरियर पर कर विधानसभा के गेट तक नहीं पहुंच पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे।

विधानसभा भवन के 300 मीटर के दायरे में लागू धारा 144 | Section 144 In Vidhansabha Area

विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा भवन के चारों ओर 300 मीटर के दायरे में धारा 144 (Section 144) लागू रहेगी देहरादून में 5 फरवरी से विस सत्र लागू होने जा रहा है। डीएम सोनिका ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर के दायरे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 लागू रहेगी जिसके चलते सार्वजनिक स्थान चौराहे या अन्य किसी जगह पर पांच या उससे ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकेंगे। समूह में बस, ट्रैक्टर, ट्राली, कार या दुपहिया वाहनों को इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

  1. अपर पुलिस अधीक्षक 5
  2. पुलिस उपाधीक्षक 12
  3. प्रभारी निरीक्षक 21
  4. उपनिरीक्षक 44
  5. महिला उपनिरीक्षक 7
  6. अपर उपनिरीक्षक 71
  7. मुख्य आरक्षी 88
  8. आरक्षी 208
  9. महिला आरक्षी 60
  10. मुख्य आरक्षी पुरुष 109
  11. पीएसी 2
  12. कंपनी 2
  13. सेक्शन क्यूआरटी 2
  14. टीम सशस्त्रत्त् पुलिस गाद 6

यह भी पढ़े |

समान नागरिक संहिता लागू होने से कितना बदलेगा महिलाओं का जीवन | Impact Of UCC On Women Life

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.