Haldwani Voilence : सीएम धामी ने हल्द्वानी घायलों से की मुलाकात, हिंसा में 5 हजार लोगो के खिलाफ दर्ज हुई FIR, NSA और UAPA के तहत होगी अग्रिम कार्यवाही | FIR File Against 5 Thousand People In Haldwani Voilence

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Haldwani Voilence) ने हल्द्वानी हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मी नगर निगम कर्मचारी और पत्रकारों से मुलाकात की कम धामी ने हल्द्वानी में हुई हिंसा को स नियोजित साजिश बताते हुए कहा की देवभूमि की फिजा बिगड़ने का प्रयास किया गया है ऐसे हालात पहले कभी उत्तराखंड में नहीं हुए सरकारी या नहीं संपत्ति के नुकसान के भरपाई अप द्रव्यों से ही की जाएगी।

पैरामिलिट्री के बाद सेना पहुंची हल्द्वानी | Haldwani Voilence

हल्द्वानी हिंसा के दौरान हुई पांच लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को मिले पांच शब्दों की सीन कर ली गई है। इनमें फहीम 26 वर्ष, शाहनवाज 22 वर्ष, अनस 19 वर्ष, जाहिद और प्रकाश कुमार शामिल 24 वर्ष है। आपको बता दें कि गुरुवार को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को बनभूलपुरा में शांति बनी रही। शुक्रवार सुबह ही हल्द्वानी में पैरामिलिट्री फोर्सेस की तीन कंपनियां तैनात कर दी गई थी, तो वही आज शनिवार को हल्द्वानी में सेना भी पहुंच गई है। Haldwani Voilence

हिंसा के अगले दिन दोपहर को हल्द्वानी में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अभिनव कुमार ने हालात का जायजा लिया। हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस के द्वारा 18 नामजद उपद्रवियों के समेत 5 हजार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इलाके से 5 शव बरामद किए हैं तो वही चार लोगों को हिरासत में लेकर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। Haldwani Voilence

यह भी पढ़े |

हल्द्वानी की डीएम और एसएसपी ने बुलाई संयुक्त प्रेस वार्ता, उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज 3 एफआईआर |

ये भी पढ़े:  World Kindness Day 2024: Celebrating Kindness on November 13
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.