राज्य (Almora Panar Highway) में तीन जिलों को जोड़ने वाला अल्मोड़ा–पनार हाईवे जल्द ही 2 लेन बनने जा रहा है यह पल अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और चंपावत को आपस में जोड़ता है इसको टू लाइन बनाने की कवायत शुरू हो गई है आपको बता दें कि इस पुल का चौड़ीकरण तकरीबन 500 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा।
3 जिलों को जोड़ता है हाईवे | Almora Panar Highway
अल्मोड़ा–पनार हाईवे परिवर्तित कर दिया जाएगा इसके लिए कवायत शुरू हो गई है सिंगल लेन होने के साथ ही यह हाईवे बदहाल भी यह, जिस कारण तीनों जिलों के लोगो और वाहन चालक इस सड़क से आने–जाने से कतराते है।
पर्यटन के आवश्यक | Almora Panar Highway
अल्मोड़ा–पनार हाईवे केवल तीन जिलों को आपस में जोड़ने का कार्य नहीं करता है बल्कि यह पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद जरूरी है। लेकिन बीते कुछ समय से यह बदहाली की मार झेल रहा है इस हाइवे से पर्यटन पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी गुजरने से परहेज करते हैं। आपको बता दें कि इस हाइवे से आवाजाही करने वाले पर्यटक, यात्री और वाहन चालकों की संख्या में तकरीबन 70% की गिरावट आई है, जिससे व्यापारियों की भी परेशानियां बढ़ गई है। Almora Panar Highway