गुरुवार (Water Shortage ) को उत्तराखंड के जल संस्थान का नलकूप खराब होने के कारण चर्च कंपाउंड डीएम आवास क्षेत्र में पेय जल की परेशानी बनी हुई है। पीलीकोठी में आईटीआई का भी नलकूप खराब है। रविवार शाम तक इसे ठीक करने का काम चलता रहा। कुछ स्थान जैसे – पीपलपोखरा, डहरिया, दमुवाडुगा और अन्य स्थानों पर जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाई जा रही है।
जल संस्थान के केवल 8 टैंकर ही 8000 से ज्यादा लोगों की प्यास बुझा पा रहे हैं। लोगों को बहुत कम पानी ही मिल पा रहा है जो कि एक परेशानी का कारण है। कई लोगों का कहना है कि जल संस्थान के टैंकर की क्षमता 3200 से लेकर 3300 लीटर तक की है। Water Shortage
मगर फिर भी घरों के आगे सरकारी टैंकर आने के बावजूद उन्हें ठीक तरह से पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्हें सिर्फ एक या दो बाल्टी पानी से ही गुजारा करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए लोगों को खुद ही 500 से 600 रुपए खर्च कर निजी टैंकर मंगवाना पड़ रहा है।
3 हजार से ज्यादा लोगो को एक साथ हो रही पानी की किल्लत | Water Shortage
करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं को टैंकर की मदद से पानी दिया जा रहा है। बरेली रोड स्थित बाल संसार स्कूल के निकट नलकूप खराब होने से 8 दिनों से राधा कृष्ण विहार, खन्ना फार्म, अशोक विहार, एकता विहार के साथ तीन पानी के 3000 से ज्यादा उपभोक्ताओं को पेयजल की परेशानी से जूझना पड़ रहा है।
जल संस्थान के सहायक अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया है कि पेयजल की परेशानी वाले क्षेत्रों में आठ टैंकर भिजवाए गए हैं। इसी के साथ सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया है कि सोमवार सुबह तक आईटीआई का नलकूप ठीक होने की उम्मीद है और दोपहर तक पानी भी चला दिया जाएगा। Water Shortage