उत्तराखंड (UK Board Exam 2023–24) में कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी मंगलवार से शुरू हो गई है। परीक्षा शुरू होने के पहले दिन छात्रों ने दसवीं में टंकण और हिंदुस्तानी संगीत और 12वीं में हिंदी कृषि हिंदी विषय की परीक्षाएं दी।
परीक्षा के पहले दिन दसवीं और बारहवीं के कक्षाओं को मिलाकर कुल 2362 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। आपको बता दें कि राज्य में पहले दिन बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई किसी भी जनपद से नकल करने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी जिसके चलते राज्य के सभी केंद्रों में से किसी से भी नकल का मामला सामने नहीं आया है। UK Board Exam 2023–24
2352 छात्र रहे परीक्षा केंद्रों से नदारद | UK Board Exam 2023–24
राज्य में 12वीं कक्षा कीबोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 92,790 छात्र पंजीकृत थे जिनमें से 90,438 छात्रों ने परीक्षा दी है, तो वही 2,352 में छात्रों ने हिंदी विषय की परीक्षा छोड़ दी है। 12वीं कक्षा के कृषि हिंदी भाग 2 विषय में पंजीकृत 379 छात्रों में से 376 छात्रों ने ही परीक्षा दी है। UK Board Exam 2023–24