SOP Cyber Attack Security : 5 करोड़ साइबर क्राइम से निपटेगी एसओपी, सीईआरटी–यूटीके वेबसाइट का होगा निर्माण |

राज्य (SOP Cyber Attack Security) में बढ़ते साइबर क्राइम से निपटने के लिए शासन के द्वारा सोप जारी की जाएगी 5 करोड़ तक के साइबर मामलों का राज्य में ही निस्तारण किया जाएगा तो वही गांव तक भी साइबर जागरूकता के लिए कॉमन सर्विस सेंटर का सहारा लिया जाएगा।। राज्य में किए गए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार राज्य के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की साइबर सुरक्षा के लिए साइबर क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान और क्रिटिकल इनफॉरमेशन इंफ्रास्ट्रक्चर गाइडलाइन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्रालय के निर्देशों पर हुआ निर्णायक प्राधिकरण कार्यालय का गठन | SOP Cyber Attack Security

केंद्रीय मंत्रालय की ओर से साइबर क्राइम से निपटने के लिए दिए गए निर्देशों के तहत निर्णायक प्राधिकरण कार्यालय का गठन किया गया है। इसमें 5 करोड़ तक के साइबर हम लोग हम लोग का निस्तारण राज्य में ही किया जाएगा साइबर हमलों से निपटने के लिए इंसीडेंट रिस्पांस मेकैनिज्म और एप्लीकेशन सिक्योरिटी एंड ऑडिट से संबंधित सोप जारी की जाएगी। SOP Cyber Attack Security

आपको बता दें कि राज्य की साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्ट उत की वेबसाइट बनाई जाएगी तो वही साइबर सुरक्षा को लेकर साइबर सिक्योरिटी सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने का काम भी किया जा रहा है सीएससी से एम ओ यू के जरिए गांव गांव तक साइबर सुरक्षा पहुंचने के लिए कार्य किया जा रहे हैं। SOP Cyber Attack Security

यह भी पढ़े |

अब नहीं काटने होंगे राज्य सूचना आयोग के चक्कर, ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल हुआ लॉन्च

ये भी पढ़े:  Forest Fire News Update : नही थम रही जंगल की आग की घटनाएं, 24 घंटे में सामने आई नई 8 घटनाएं, वन विभाग ने सेना के बाद मांगी एनडीआरएफ से मदद
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.