Earth Hour 2024 : क्या होता है “Earth Hour”, जो शनिवार 23 मार्च को बनाया जाएगा, प्रकृति के लिए है बेहद जरूरी

आगामी (Earth Hour 2024) 23 मार्च 2024 को दुनिया भर में अर्थ आवर मनाया जाएगा। अर्थ आवर के अंतर्गत लोग 1 घंटे के लिए बिजली बंद करके ऊर्जा बचाने का संकल्प लेते। यह प्रतीकात्मक अभियान 2007 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर शुरू किया गया था।

अर्थ आवर (Earth Hour 2024) के आयोजकों के द्वारा दुनिया भर के लोगों से अपनी लाइट बंद रखना, पृथ्वी को एक घंटा देने और इन 60 मिनट में पृथ्वी के लिए कुछ सकारात्मक करने की अपील की गई है। साल 2017 साथ में शुरू हुए इस लोकप्रिय आंदोलन में 188 देश और क्षेत्र में 190 मिलियन से ज्यादा लोगों अर्थ आवर में भाग लेते हैं।

प्रकृति के लिए है बेहद जरूरी I Earth Hour 2024

अर्थ आवर बनाना एक छोटा सा कार्य है लेकिन इसका प्रभाव बहुत बड़ा होता है। यह हमें ऊर्जा बचाने, जलवायु परिवर्तन से लड़ने और बेहतर ग्रह बनाने के लिए प्रेरित करता है। आपको बता दें कि अर्थ आवर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रतिदिन हो रहे ग्रह नुकसान के प्रति जागरूक करना है। इसके अलावा प्रकृति के नुकसान को रोकने के लिए भी प्रेरित करना है। Earth Hour 2024

अर्थ आवर कैसे मनाएं

  • शनिवार को रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक अपने घरों, दुकानों और कार्यालयों में बिजली बंद करें.
  • मोमबत्ती, दीपक या सौर ऊर्जा से चलने वाले लैंप का उपयोग करें.
  • अपने परिवार और दोस्तों को अर्थ आवर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
  • सोशल मीडिया पर #EarthHour का उपयोग करके अभियान को बढ़ावा दें.

अर्थ आवर में भाग लेने के कई तरीके हैं

  • रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक अपनी सभी बिजली बंद कर दें.
  • अपने घर और कार्यालय में ऊर्जा-कुशल उपकरणों का उपयोग करें.
  • अधिक पेड़ लगाएं और अपने घर में पौधे उगाएं. Earth Hour 2024
ये भी पढ़े:  Iran President Death : ईरान से बड़ी खबर, ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, विदेश मंत्री समेत सवार सभी 9 लोगों की गई जान

यह भी पढ़े |

Google Doodle Celebrates Nowruz 2024, the Persian New Year!

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.