New Rajya Sabha Member: 6 साल का कार्यकाल खत्म होते ही खाली हुई सीट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यसभा की ली शपत

आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (New Rajya Sabha Member) ने राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद संसद भवन में शपथ ली। यह शपथ उन्हें उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा दिलाई गई।

पद एवं गोपनीयता की ली शपथ (New Rajya Sabha Member)

राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी का 6 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब राज्यसभा की सीट खाली हो गई थी। इसके बाद आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा में शपथ ली। उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथ उन्हें उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिलाई। उत्तराखंड से खाली राज्यसभा की एक सीट के लिए महेंद्र भट्ट ने 15 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किया था।

आपको बता दे की नाम वापसी का समय बीतने के बाद उनके निर्वाचन की घोषणा कर दी गई थी। मशहूर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले से उत्तराखंड बीजेपी आश्चर्यचकित हो गई थी। New Rajya Sabha Member

यह भी पढ़ें

डॉ अंबेडकर का झंडा उतारकर भगवा लहराने पर हुआ बवाल, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

ये भी पढ़े:  Ban On VIP Darshan In Char Dham Yatra : 10 जून तक वीआईपी दर्शनों पर रोक, मुख्य सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जारी किए पत्र
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.