शुक्रवार (ED Raid In Haldwani) 26 अप्रैल को ईडी की टीम ने हल्द्वानी में सुबह बनमीत नरूला के घर पर छापामारी की थी। छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। ईडी के द्वारा की गई छापेमारी 24 घंटे चली जिसके बाद ईडी की टीम शनिवार सुबह वापस लौट आई है। आपको बता दें कि ईडी के टीम के द्वारा की गए छापेमारी के दौरान टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को सुबह ईडी की तम हल्द्वानी में देहरादून पुलिस के साथ 12 गाड़ियां लेकर 5:45 पर तिकोनिया स्थित बनमीत नरूला के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी, जिस समय ईडी की टीम छापेमारी के लिए नरूला के घर में पहुंची उसे समय घर पर पिता सुरजीत नरूला और परिवार के लोग मौजूद थे।
अवैध दवाइयां बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप |ED Raid In Haldwani
अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने और मनी लांड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बनमीत नरूला के घर में छापेमारी की, जिसके बाद वह शनिवार की सुबह 5:00 बजे देहरादून वापस लौट आई है। आपको बता दें कि ईडी में नरूला के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।
परिवार के 1 सदस्य को किया गिरफ्तार | ED Raid In Haldwani
हल्द्वानी में हुई छापेमारी से जुड़ी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया तो वही टीम बनमीत के एक पारिवारिक सदस्य को अपने साथ गिरफ्तार करके लेकर आई है। टीम ने बनमीत के परिवार के सदस्य तरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बनमीत के परिवार वालों से ईडी की टीम ने रात भर पूछताछ की थी। ED Raid In Haldwani