7 People Arrest For Burning Forest : लोगों के हौंसले हो रहे बुलंद, आग लगाते हुए गिरफ्तार हुए 7 लोग, 1 को भेजा जेल

उत्तराखंड (Burning Forest) में लगातार जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें कुछ घटनाएं प्राकृतिक तौर पर गर्मी बढ़ने के कारण होती है तो वहीं कुछ लोगों के द्वारा आग लगाई जाने के कारण जंगलों में आग लग जाती है। उत्तराखंड में अलग-अलग वन क्षेत्र में आरक्षित जंगलों में आग लगने वाले सात आरोपियों को वन विभाग की टीम में आग लगाते हुए गिरफ्तार किया है इनमें से एक आरोपी नेपाली मूल का मजदूर है I

आपको बता दें कि लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में सातों आरोपियों को पकड़ने के बाद जेल भेज दिया गया है। तो वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तराखंड के भूमि संरक्षण वन विभाग लैंसडाउन के वनकर्मियों ने जंगल में आग लगाते हुए एक नेपाली मजदूर को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया है साथ ही अन्य तीन साथियों ने भी आरोपी के खिलाफ बयान दिए हैं। Burning Forest

एक व्यक्ति आग लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार | Burning Forest

इसके बारे में जानकारी देते हुए भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन के जयहरीखाल रेंज अधिकारी बीडी जोशी ने बताया है कि रविवार को बनाकर में कुल्हड़ के नापखेतों में लगी आग बुझाने के बाद वापस लौट रहे थे इसी दौरान एक व्यक्ति कुल्हड़ मोड़ के पास सड़क किनारे जंगल में आग लग रहा था वनकर्मी ने उसे आग लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा I आपको बता दे कि उसकी हाथ में गैस लाइटर भी था जबकि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उसके तीन अन्य साथी पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहे थे। Burning Forest

ये भी पढ़े:  Transfer in Uttarakhand: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग द्वारा 195 प्राध्यापकों के किए तबादले, आदेश जारी……..

उत्तराखंड के नैनीताल में लगी जंगलों की आग पर सेमधामिता का कहना है कि हम भारतीय सेवा समय सभी संस्थाओं से मदद ले रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी आग बुझाने के लिए सहयोग करने के लिए कहां जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पाए गए अधिकारियों की जिम्मेदारी इसमें भी सुधार किया जाएगा। Burning Forest

यह भी पढ़े |

Forest Fire Update : जंगलों में आग लगाना पड़ेगा भारी, सीएम योगी की तर्ज पर सीएम चले धामी, सरकार उठाने जा रही सख्त कदम

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.