उत्तराखंड राज्य में 52 हजार वोटरों ने नोटा (Uttarakhand Lok Sabha Result 2024) का किया इस्तेमाल। किसी भी दल या निर्दलीय प्रत्याशी को किया नापसंद।
नोटा का इस्तेमाल कर दिखाई नाराजगी (Uttarakhand Lok Sabha Result 2024)
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले में सबसे ज्यादा मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया तो वहीं हरिद्वार में सबसे कम वोटरों ने नोटा का इस्तेमाल किया। 52 हजार मतदाताओं ने ईवीएम में नोटा का बटन दबाकर प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई।
अल्मोड़ा जिला रहा नोटा में सबसे आगे (Uttarakhand Lok Sabha Result 2024)
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में 52,630 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। इसमें अल्मोड़ा जिले के 16,697 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया जो की सबसे ज्यादा रहा। वहीं गढ़वाल क्षेत्र में 11,224, नैनीताल जिले में 10,425, टिहरी गढ़वाल में 7,458 और हरिद्वार में 6,826 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग कर जो की सबसे कम था।
जानकारी के अनुसार गढ़वाल और अल्मोड़ा में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब यह है कि वहां बड़ी संख्या में लोग किसी भी प्रत्याशी को पसंद नहीं करते। इस बार सिर्फ ईवीएम मशीन से ही नहीं बल्कि पोस्टल बैलट में भी नोटा का इस्तेमाल किया गया। Uttarakhand Lok Sabha Result 2024
यह भी पढ़ें
पूरे विश्व में आज मनाया जा रहा पर्यावरण दिवस, विश्व को बनाना होगा प्रदूषण मुक्त