आज दोपहर तेज बारिश और हवाएं चलने से मौसम में आया बदलाव। चिलचिलाती गर्मी (Rain in Uttarakhand) से लोगों को मिली राहत। इस साल प्री– मानसून जून के आखिरी सप्ताह में आने की जानकारी।
गर्म लू से मिली राहत (Rain in Uttarakhand)
देहरादून में आज चटकती धूप के बीच अचानक दोपहर में तेज हवाओं के बाद बारिश ने कुछ राहत दी। काफी दिनों से चलती आ रही गरम लू के इरादों पर आज मौसम ने पानी फेर दिया। लोग सड़कों पर बारिश का मजा लेते दिखाई दिए। देहरादून के साथ मसूरी में भी झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी।
राहत की बूंदों से सुहावना हुआ मौसम (Rain in Uttarakhand)
कल मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत के साथ कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और तेज हवाएं देखी गई। आपको बता दें की मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं और बारिश का ऑरेंज अलर्ट पहले से ही जारी कर दिया गया था, जो कि एकदम सही साबित हुआ। आज दोपहर में तेज आंधी चलने के साथ बारिश होने से मौसम बदला है। अब देहरादून में ठंडी हवा महसूस की जा रही है। झमाझम पड़ती बारिश ने लंबे समय से चली आ रही गर्मी से जूझते लोगों को राहत पहुंचाई।
मौसम विभाग द्वारा दी गई सटीक जानकारी (Rain in Uttarakhand)
आपको बता दें कि देहरादून में आज 80 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवाएं चली। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। यहां हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर चलने के आसार हैं। इसी तेजी की रफ्तार से हवा टिहरी और अल्मोड़ा जिले में भी रहेगी।
बारिश होने से तापमान में होगी थोड़ी गिरावट (Rain in Uttarakhand)
प्री मानसून की बारिश में देरी होने से लोगों को लू चलने से परेशानी उठानी पड़ी। आपको बता दें कि इस साल प्री– मानसून जून के आखिरी सप्ताह में आने की जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। कुछ दिन की बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी जिससे लोग राहत की सांस लेंगे। Rain in Uttarakhand
यह भी पढ़ें
19 जून को हो सकती है तेज बारिश, तेज गर्मी और लू से लोग हुए बेहाल