Fallen Tree Disrupted Traffic: देहरादून में तेज हवाओं से चलती कार पर गिरा 1 पेड़, यातायात हुआ बाधित, चालक सुरक्षित

देहरादून में कल तेज हवा और बारिश ने तापमान में सुधार लाया है। मगर इसी के साथ-साथ (Fallen Tree Disrupted Traffic) कई जगहों पर तेज बारिश से मार्ग क्षतिग्रस्त भी हुआ है। कल देहरादून के नया गांव पेलियों में पीएनबी बैंक के सामने एक चलती स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर पेड़ आ गिरा।

स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर आ गिरा पेड़ (Fallen Tree Disrupted Traffic)

आपको बता दे कि कल दोपहर में उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं देखी गई। इससे मौसम तो अच्छा हो गया मगर कई जगह पर यह आफत बनकर भी आया। इसी तरह तेज हवाओं की वजह से एक हादसा देहरादून में भी हुआ। जिसमें देहरादून के नया गांव पेलियों में पीएनबी बैंक के सामने चलती एक स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर अचानक पेड़ आ गिरा। पेड़ गिरने के कारण मार्ग में यातायात बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक एकदम सुरक्षित है।

जानिए किन एनएच के मार्ग हुए बंद (Fallen Tree Disrupted Traffic)

वहीं दूसरी ओर चंपावत जिले में तेज बारिश के कारण घाट पनार एनएच कई जगह बंद हो गया। एनएच बंद होने के कारण दोनों तरफ बहुत से वाहन और यात्री फंस गए। कल चंपावत में बारिश बहुत ज्यादा तेज थी, जिससे पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा पहाड़ी से सड़क में आ गया। ऐसे में यात्रियों का इस मार्ग से यात्रा करना बहुत ही जानलेवा हो सकता था। इसी के साथ सिंगदा में मदन होटल के पास मलबे से टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच बंद हो गया जिस कारण कई वाहन फंस गए।

ये भी पढ़े:  Congress Party Uttarakhand : मतदान से 3 दिन पहले कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा

एसडीएम ने दिए एनएच खोलने के निर्देश (Fallen Tree Disrupted Traffic)

एनएच बंद होने की खबर के संज्ञान में आते ही एसडीएम लोहाघाट ने अधिकारियों को एनएच खोलने के निर्देश दिए। इसके बाद एनएच खोलने का कार्य जल्दी शुरू किया गया। आपको बता दें कि कल सिर्फ आधे घंटे की तूफानी बारिश और हवा चलने से नदी नाले उफान पर आ गए, जिससे लोगों को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ा। कल शाम तक होती रही बारिश के कारण आज लोगों ने राहत की सांस ली है। Fallen Tree Disrupted Traffic

यह भी पढ़ें

देहरादून में झमाझम बारिश ने पहुंचाई राहत, 80 किलोमीटर की रफ्तार से चली तेज हवाएं

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.