3 Years of CM Dhami: उत्तराखंड में सीएम धामी के पूरे हुए 3 साल, जनता के हित के लिए रहा समर्पित

मुख्यमंत्री धामी ने आज किए अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे। इस बीच (3 Years of CM Dhami) राज्य के लोगों के हित में लिए गए कई फैसले।

उत्तराखंड में लगातार 3 साल का रहा कार्यकाल (3 Years of CM Dhami)

आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। आपको बता दे इन तीन सालों में मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के लोगों के हित के लिए कई अहम फैसले लिए। राज्य में UCC जैसे कानून बनाकर उत्तराखंड राज्य का और यहां के लोगों का उद्धार किया है।

जानिए कौनसे नए कानून लागू किए गए (3 Years of CM Dhami)

आपको बतादें उत्तराखंड राज्य में UCC के साथ ही सीएम धामी ने अपने 3 साल के कार्यकाल में जबरन धर्मांतरण पर रोक और दंगा रोधी कानून, महिलाओं को 30% शैक्षिक आरक्षण और नई शिक्षा नीति को लागू किया। साथ ही नारी सशक्तिकरण योजना को भी लागू किया गया। मानस खंड कॉरिडोर और प्रदेश में रोपवे कनेक्टिविटी को भी हरी झंडी सीएम धामी ने दी। धामी सरकार के अंतर्गत पीआरडी जवानों का मानदेय भी बढ़ाया गया। 3 Years of CM Dhami

यह भी पढ़ें

पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से अभद्रता पर दिखाई जाएगी सख्ती, दर्ज किया जाएगा मुकदमा

ये भी पढ़े:  आज से शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, रोमांच प्रेमियों में खूब उत्साह, ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग……
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.