Gaula River Water level Rises : राज्य में आगामी 4 दिनों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट, गौला नदी का बढ़ा जलस्तर, सिंचाई विभाग की नहरें हुई क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच मौसम विभाग (Gaula River Water level Rises) के द्वारा आने वाले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग में सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

लगातार हो रही बारिश अपने साथ भूस्खलन लेकर आ रही है उत्तराखंड के कई पहाड़ी क्षेत्रों में जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटे तक के लिए बंद हो रहे हैं। आपको बता दें की आज सुबह से हल्द्वानी में लगातार बारिश हो रही है मूसलाधार बरसात के चलते हैं। गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। गौला बैराज से सबसे ज्यादा पानी सिंचाई विभाग की नेहरों के द्वारा डिस्चार्ज किया जाता है। हल्द्वानी सहित लालकुआं के निचले इलाकों में सिंचाई विभाग के द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद जल भराव की स्थिति बनी हुई है।

सिंचाई विभाग की नहरें क्षतिग्रस्त | Gaula River Water level Rises

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता बी सी नैनवाल का कहना है कि भारी बरसात के चलते पानी का ओवरफ्लो इतना ज्यादा है कि सिंचाई विभाग की नहरें भी क्षतिग्रस्त हो रही है। जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। वहीं भारी बारीश के अलर्ट के चलते सिंचाई विभाग की सभी बाढ़ चौकियां और पूरा विभाग बाढ़ प्रबंधन में जुटा हुआ है। इसके साथ ही गौला नदी में जलस्तर बढ़ने पर तत्काल तटवर्ती इलाकों में सूचित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य में आगामी 4 दिनों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट | Gaula River Water level Rises

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गढ़वाल के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट और उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है। Gaula River Water level Rises

ये भी पढ़े:  नवनियुक्त मुख्य सचिव ने संभाला पदभार, यूसीसी को बताया प्राथमिकता | Uttarakhand's First Female Mukhya Sachiv

यह भी पढ़े |

कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, 4 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद के जारी आदेश

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.