उत्तराखंड में लगातार हो रही बड़ी बारिश के कारण (Ramnagar Diversion Plan) कई क्षेत्रों में तबाही जैसे मंजर बने हुए हैं। रविवार को भारी से भारी बारिश होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूट गई, जिसके कारण सड़क में आवाजाही बंद हो गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा सड़क में आवाज आई बंद कर रूट डायवर्ट किया गया।
रविवार को हुई भारी बारिश के चलते कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे पर पुलिया टूटने के कारण सड़क में आवाजाही बंद की गई है। सड़क बंद होने के साथ ही पुलिस के द्वारा रूट भी डायवर्ट किया गया है। अगर आप भी इस मार्ग से रामनगर या हल्द्वानी जा रहे हैं तो डायवर्सन प्लान जरूर पढ़ें। Ramnagar Diversion Plan
ये है डायवर्जन प्लान | Ramnagar Diversion Plan
- रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन नया गांव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे ।
- देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे।
- हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर, रामनगर को आने वाले वाहन हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जाएंगे।
- दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, अफजलगढ, जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे।
- हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जाएंगे। Ramnagar Diversion Plan
यह भी पढ़े |
15 जून के लिए पुलिस ने बनाया यातायात प्लान, कैंची धाम में भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन