Central Budget 2024: आज पेश किया गया बजट 2024–25, जानिए सोना- चांदी, मोबाइल फोन पर क्या होगा असर

आज केंद्रीय बजट 2024- 25 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश (Central Budget 2024) किया गया। इसमें कई चीजों पर सरकार द्वारा GST में बदलाव लाए गए हैं।

बजट पेश होने पर किन चीजों पर मिलेगी छूट और बढ़ेगी महंगाई (Central Budget 2024)

आपको बता दे केंद्रीय बजट 2024– 25 के बाद सोना, चांदी, प्लैटिनम, लेदर का सामान, मोबाइल फोन और उससे जुड़े कल– पुर्जे और चार्जर सस्ते होंगे। साथ ही कैंसर की तीन और दवाइयों को सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा भी की गई है जिससे इन दवाओं के दाम घटेंगे। इसके अलावा प्लास्टिक का सामान, अमोनियम नाइट्रेट, पीवीसी फ्लेक्स बैनर और दूरसंचार के कुछ उपकरण भी महंगे होंगे।

सोना– चांदी, मोबाइल फोन, कैंसर की दवाओं पर क्या कहता है बजट (Central Budget 2024)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024– 25 में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6% और प्लैटिनम पर 6.4% करने की घोषणा की है।
साथ ही मोबाइल फोन और उसके संबंधित कल– पुर्जे और चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी घटकर 15% करने की घोषणा की गई है। वहीं कुछ दूर संचार उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़कर 15% की गई है।
आपको बता दे आज पेश हुए बजट 2024 में कैंसर की तीन और दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की गई है। इससे देश के कई कैंसर मरीजों को महंगी दवाएं लेने से बचत होगी।

कितने वेतन पर कटेगा कितना टैक्स? (Central Budget 2024)

2024– 25 के पेश किए गए बजट में घोषणा की गई है की नई कर व्यवस्था के तहत ₹3 लाख प्रति वर्ष तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 से 7 लाख रुपए की आय पर 5%, 7 से 10 लाख रुपए पर 10%, 10 से 12 लाख पर 15% और 12 से 15 लाख पर 20% टैक्स देना होगा। इसके साथ ही 15 लाख रुपए प्रतिवर्ष से ज्यादा की आय होने पर 30% टैक्स लगाया जाएगा।

ये भी पढ़े:  ED Raid Action Update: ईडी टीम ने 2 बिल्डरों को हिरासत में लिया, पूछताछ में हो सकते है बड़े खुलासे

बजट पेश की घोषणा से हिला सेंसेक्स (Central Budget 2024)

आपको बता दे लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन एलटीसीजी टैक्स को 10% से बढ़कर 12.5% किए जाने की घोषणा के बाद आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1000+ अंक तक गिर गया। इस घोषणा के बाद आज कई फाइनेंशियल सर्विसेज को काफी घाटा हुआ है। Central Budget 2024

यह भी पढ़ें

हरिद्वार में 6 दिन बंद रहेंगे सभी शिक्षा केंद्र, जाने क्या है स्कूल बंद करने का………

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.