उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों (Monsoon 2024 Update) में हो सकती है झमाझम बारिश के साथ तेज गर्जना।
इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश (Monsoon 2024 Update)
आपको बता दे उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा देहरादून के साथ कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सभी लोगों को नदी- नाले के किनारे संभाल कर रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में तेज बारिश के साथ गर्जन होने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी (Monsoon 2024 Update)
भारी बारिश होने की संभावना के चलते मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन होने की भी संभावना जताई गई है।
आजकल लगातार बारिश होने से उत्तराखंड के कई इलाकों में भूस्खलन और मालवा गिरने की घटनाएं लगातार सामने आती जा रही है। इसके बाद लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। Monsoon 2024 Update
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड में पशुओं के उपचार पर जोर, मोबाईल वैटनरी यूनिट (1962) शाम 6:00 के बाद भी उपलब्ध