GST Update: उत्तराखंड बनेगा बायोमेट्रिक से आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला चौथा राज्य, 22 जीएसटी सेवा केंद्र …………

उत्तराखंड राज्य देश का बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण व्यवस्था (GST Update) लागू करने वाला चौथा राज्य होगा। जीएसटी पंजीकरण में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।

वित्त मंत्री द्वारा आज किया जाएगा शुभारंभ (GST Update)

आपको बता दे अब बायोमैट्रिक से आधार नंबर का प्रमाणीकरण शुरू होगा, जिससे जीएसटी पंजीकरण में फर्जीवाड़ा भी रोका जाएगा। इस व्यवस्था का शुभारंभ वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा 31 जुलाई यानी आज किया जाएगा।
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा यह व्यवस्था लागू करने में उत्तराखंड राज्य देश का चौथा ऐसा राज्य होगा।

जानिए बायोमेट्रिक लगाने का कारण (GST Update)

जानकारी के अनुसार फर्जी पंजीकरण कर टैक्स इनपुट क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने से राज्य सरकार को राजस्व की चपत लग रही है। आपको बता दे इन फर्जी पंजीकरण की मदद से टैक्स चोरी रोकने के लिए अब जीएसटी काउंसिल ने पंजीकरण के समय आधार नंबर का प्रमाणीकरण बायोमेट्रिक के जरिए करने का आदेश दिया है।


फिलहाल अगर कोई व्यापारी या फर्म जीएसटी में पंजीकरण करना चाहता है तो उसे आधार नंबर देना जरूरी है। इसके बाद आधार नंबर का प्रमाणीकरण लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी द्वारा किया जाता है। जानकारी के अनुसार कई बार फर्जीवाड़ा करने के लिए पंजीकरण में गलत आधार पर नंबर दिया जाता है और यह आधार नंबर जिस व्यक्ति का होता है असल में उसे पंजीकरण के बारे में कुछ जानकारी ही नहीं होती है।

22 जीएसटी सेवा केंद्र किए गए स्थापित (GST Update)

आपको बता दे कि ऐसे कई टैक्स चोरी के मामले सामने आते हैं जिसमें गलत दस्तावेजों से फर्जी जीएसटी का पंजीकरण किया गया है, मगर अब इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पंजीकरण में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण को लागू किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए राज्य में 22 जीएसटी सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं जिन पर ऑफलाइन दस्तावेजों से भी सत्यापन किया जाता है। GST Update

ये भी पढ़े:  राज्य चुनावों में मोदी की जीत से बाजार में तेजी आई, राजकोषीय जोखिम कम हुआ

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी…….

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.