उत्तराखंड के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में 11 अनाम चोटियों पर आरोहण (NIM Uttarkashi) कर लिया है। 22 सदस्यों के इस दल ने लक्ष्य से पहले ही अभियान पूरा कर लिया है।
तय समय से पहले पूरा किया अभियान (NIM Uttarkashi)
आपको बता दे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के 22 सदस्यों को 6 जुलाई के दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया था। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदोरिया के नेतृत्व में 22 सदस्यों का एक दल चमोली की 11 अनाम और अनारोहित चोटियों के आरोहण के लिए निकला था।
जानकारी के अनुसार इस दल ने 15 अगस्त तक 11 चोटियों पर आरोहण करने का लक्ष्य तय किया था मगर यह लक्ष्य तय समय से पहले ही हासिल कर लिया गया।
25 जुलाई को पूरा किया गया था अभियान (NIM Uttarkashi)
यह लक्ष्य 15 अगस्त से 20 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। 1 जुलाई को शुरू किए गए इस अभियान को 25 जुलाई को ही पूरा कर लिया गया। निम के प्रधानाचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन 11 पर्वत चोटियों में से 6 की ऊंचाई 6,000 मीटर से भी ज्यादा है।
तो दूसरी ओर इनमें से चार की ऊंचाई 5,900 मीटर है और एक की 5,800 मीटर ऊंचाई है।
दिवंगत पर्वतारोहियों के लिए होगी श्रद्धांजली (NIM Uttarkashi)
आपको बता दे इन सभी चोटियों का नामकरण वर्ष 2022 में हुए द्रोपदी का डांडा हिमस्खलन हादसे में दिवंगत उत्तराखंड के सभी 11 पर्वतारोहियों के नाम पर किया जाएगा जिसका प्रस्ताव संस्थान की तरफ से तैयार किया जाएगा। NIM Uttarkashi
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड बनेगा बायोमेट्रिक से आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला चौथा राज्य, 22 जीएसटी सेवा केंद्र …………