सितंबर के महीने से बिजली का बिल सस्ता आएगा। यूपीसीएल द्वारा (UPCL Update) अगस्त माह की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) दरें घोषित कर दी गई हैं।
15 पैसे से लेकर 60 पैसे तक की छूट (UPCL Update)
उत्तराखंड में बिजली विभाग द्वारा अगले महीने बिल सस्ता करने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दे सितंबर के महीने में बिजली बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी।
यूपीसीएल द्वारा अगस्त के महीने की फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) दरें घोषित कर दी गई है, जिसके चलते यूपीसीएल ने बाजार से कम दामों पर बिजली खरीदी है। मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर राज्य को केंद्र द्वारा गैर आवंटित कोटे से 30 सितंबर तक 100 मेगावाट बिजली मिलती रहेगी।
सितंबर से दी जाएगी बिजली बिल में छूट (UPCL Update)
जानकारी के अनुसार यूपीसीएल द्वारा हर महीने आपूर्ति के लिए बाजार से बिजली खरीदी जाती है। यह बिजली महंगी या सस्ती होती है इसका असर बिल में दिखाई देता है। निर्धारित से ज्यादा दरों पर बिजली खरीदी गई तो उसी अनुपात में बिल में प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाती है।
इसके बाद सस्ती खरीद होने पर प्रति यूनिट बिजली उतनी ही कम कर दी जाती है। नगर प्रबंधन की जानकारी के अनुसार सितंबर महीने के बिजली बिल में इस हिसाब से ही छूट दी जाएगी।
किस श्रेणी में कितना सस्ता होगा बिल (UPCL Update)
उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू 15 से 41 पैसे तक
अघरेलू 60 पैसे तक
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 56 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे
कृषि गतिविधियां 26 पैसे
एलटी इंडस्ट्री 56 पैसे
एचटी इंडस्ट्री 56 पैसे
मिक्स लोड 52 पैसे
रेलवे ट्रैक्शन 52 पैसे
ईवी चार्जिंग स्टेशन 50 पैसे
यह भी पढ़ें
सीएम धामी द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा, AI को मिलेगा राज्य में बढ़ावा