Former CM Meets PM Modi : पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पिरुल से बनी सामग्री की भेंट, पिरुल का ऐसा इस्तेमाल देख……

Former CM Meets PM Modi: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने भेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री बद्री केदार की थीम पर बने मफलर और पिरूल से बनी सामग्री भेंट की।

पीएम मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह | रावत Former CM Meets PM Modi

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के संस्कृति और सरोकारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कीI इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बड़ी बेटी कृति की मुहिम हिमालय थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किए गए श्री बद्री केदारनाथ थीम पर बने मफलर और पिरूल से बनी सामग्री दी। पिरूल ऐसे सुंदर इस्तेमाल को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत खुश हुए।

पिरुल से बनी सामग्री की भेंट | Former CM Meets PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई अपने मुलाकात को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा “आज विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति और सरोकारों पर अच्छी चर्चा हुई। अपनी बड़ी बेटी कृति की मुहिम हिमालय थ्रेड्स के द्वारा डिजाइन किया श्री बद्री केदार थीम पर बना मफलर और पिरूल से बने सामग्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेंट की, पिरुल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई।”

साथ ही उन्होंने लिखा की “मुलाकात के दौरान इको फ्रेंडली और दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाले कारतूस के विषय में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तार पूर्वक जानकारी दें। अपनी व्यस्त समय सारणी के बावजूद मुझे समय देने के लिए मैं पीएम मोदी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।” Former CM Meets PM Modi

ये भी पढ़े:  Red And Orange Alert In Uttarakhand : राज्य के कई जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी, नैनीताल में आज रहेंगे स्कूल बंद, IMD ने सावधानी बरतने की……

यह भी पढ़ें |

पीएम मोदी से मिले डॉ. धन सिंह रावत, 3 बार पीएम बनने की दी बधाई, लिखा………

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, कई परियोजनाओं पर की चर्चा

पीएम मोदी ने श्रीनगर में मनाया 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम ने सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया पर की अपलोड

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.