Sawan 2024 4th Monday: 22 जुलाई से इस वर्ष सावन महीने की शुरुआत हुई। इस वर्ष सावन महीने की शुरुआत ही सोमवार से हुई है, 12 अगस्त सावन के चौथे सोमवार को शिव भक्तों में मंदिर में जल चढ़ाने की होड़ दिखी। सोमवार तड़के से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी–लंबी कतारें देखने को मिली।
केदारनाथ में यात्रियों के दर्शन पर प्रतिवबंद | Sawan 2024 4th Monday
सावन की शुरुआत होते ही कांवड़ यात्रा का भी आगाज़ हो गया था। इस वर्ष कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हुई, 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि के साथ कांवड़ यात्रा संपन्न हुई। आपको बता दें की उत्तराखंड में भगवान शिव के 11 ज्योतिर्लिंग विराजमान हैं, केदारनाथ में बीते दिनों बदल फटने के कारण करीब 10 हजार से ज्यादा शिव भक्त केदारनाथ में फंसे हुए है, जिनका रेस्क्यू बीते कई दिनों से चल रहा हैं। जिसके कारण यात्रियों के मंदिर में दर्शन पर रोक लगा दी गई थी केवल मंदिर के पुजारी ही शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं। केदारनाथ में आपदा के कई दिन भी जाने के बाद भी मंदिर भक्तों के लिए नहीं खोला गया है।
सीएम धामी ने किया जलाभिषेक | Sawan 2024 4th Monday
सावन के चौथे सोमवार के उपलक्ष पर सीएम धामी ने मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की साथ ही एक्स पर पोस्ट कर सभी प्रदेशवासियों को सावन के चतुर्थ सोमवार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा “हर हर महादेव आप सभी प्रदेशवासियों को पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।”
सावन के चौथे सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक की होड़ | Sawan 2024 4th Monday
सावन के चौथे सोमवार को शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। टपकेश्वर और नीलकंठ शिव मंदिर के अलावा राज्य के स्थानीय मंदिरों में सुबह से ही भक्त भगवान शिव को जल चढ़ाते दिखे। केदारनाथ धाम में बचाव अभियान के चलते केदारनाथ मंदिर में केवल मंदिर के पंडितों ने ही जलाभिषेक किया। Sawan 2024 4th Monday