CM Dhami Plantation Drive: मुख्यमंत्री धामी ने गैरसैंण में अपनी माता के नाम से लगाया देवदार का पौधा, करीब 4,000 फलदार पौधे भी लगाए गए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण में मुख्यमंत्री आवास परिसर (CM Dhami Plantation Drive) में अपनी मां के नाम से एक पेड़ लगाया। विधानसभा परिसर में करीब 4,000 फलदार पौधे लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने किया वृक्षारोपण (CM Dhami Plantation Drive)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा गैरसैंण में मुख्यमंत्री आवास परिसर में अपनी माताजी बिशना देवी के नाम से एक देवदार का पौधा लगाया गया। आपको बता दें मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राज्य भर में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। हरेला पर्व से 15 अगस्त तक पूरे राज्य में वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया गया इसमें विभिन्न विभागों के साथ जन सहयोग भी लिया गया है।

विधानसभा परिसर में 4,000 पौधे लगाए गए (CM Dhami Plantation Drive)

जानकारी के अनुसार विधानसभा गैरसैंण में प्रभारी शेखर पंत द्वारा विधानसभा परिसर में करीब 4,000 फलदार पौधे लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें

मानसून सत्र के तीसरे दिन मचा हंगामा, विपक्ष द्वारा वॉकआउट, सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित…….

ये भी पढ़े:  Kanwar Yatra Preparations Inspection : कावड़ यात्रा की तैयारियों का निरीक्षण, 22 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, प्रशासन मुस्तैद
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.