Disastrous Rain in Chamoli: चमोली में भारी बारिश से कई मकान मलबे में दबे, 4 मार्ग हुए क्षतिग्रस्त, लोग घरों से भागे……

उत्तराखंड में कल भारी बारिश के चलते कई जगह नदियों में उफान (Disastrous Rain in Chamoli) आ गया। पूरी रात्रि झमाझम बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत सा नुकसान देखा गया।

जान बचाने के लिए लोग घर से भागे (Disastrous Rain in Chamoli)

चमोली जिले में तेज बारिश होने से सभी नदी- नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण कुछ मकान मलबे में दब गए जिसकी वजह से लोगों को घरों से बाहर अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। साथ ही कई वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए।
यह सिर्फ चमोली में ही नहीं बल्कि कर्णप्रयाग में भी देखा गया। कल रात यह भारी बारिश कर्णप्रयाग नगर पालिका के सिमली इलाके में कहर बरपा कर गई। रात करीब 2:30 बजे अचानक गदेरों में उफान आने से आसपास के क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते सात से अधिक मकानों को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने तुरंत घरों से बाहर भागकर अपनी जान बचाई।

पहाड़ी क्षेत्रों में कई मार्ग क्षतिग्रस्त (Disastrous Rain in Chamoli)

आपको बता दे सिमली बाजार में बहुत सी दुकानें, एक कार और स्कूटी भी मलबे की चपेट में आ गए। साथ ही कर्णप्रयाग के सुभाष नगर में भी एक विशाल पेड़ हाईवे और बस्ती में गिर गया जिसकी वजह से नैनीताल हाईवे भी बंद हो गया। रातभर की मशक्कत के बाद सुबह करीब 7:30 बजे हाईवे को दोबारा सुचारु किया गया।

मलबा गिरने और रास्ता क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाते ही तहसीलदार सुधा डोभाल, एसडीआरएफ और भी अन्य अधिकारी सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे। भारी बारिश के कारण थराली की भी कई सड़के बंद हो गई हैं जिसके कारण यातायात बाधित है। थराली डूंगरी मोटर मार्ग पर चार स्थानों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से यातायात ठप है। आपको बता दे भूस्खलन होने से 10,000 से ज्यादा जनसंख्या का संपर्क पूरी तरह से अभी कटा हुआ है। फिलहाल पानी और दलदल की वजह से पैदल आने जाने वाले लोगों को बहुत सी दिक्कतें हो रही है। Disastrous Rain in Chamoli

ये भी पढ़े:  चुनावी सुरक्षा बढ़ाना: 2023 में भरोसेमंद चुनाव परिणामों के लिए फुलप्रूफ ईवीएम सुनिश्चित करना

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने आज के लिए जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट, 5 सितंबर से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.