Somwati Amawasya 2024: सोमवती अमावस्या, हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं का गंगा स्नान और धार्मिक महत्व

Somwati Amawasya 2024: आज सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस अवसर पर देशभर से लोग गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। तड़के सुबह चार बजकर चालीस मिनट से ही श्रद्धालु हर की पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवती अमावस्या का पर्व विशेष रूप से पवित्र माना जाता है और इस दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और यह व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति दिलाता है।

हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं का गंगा स्नान | Somwati Amawasya 2024

स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की और धार्मिक अनुष्ठान किए। हरिद्वार में इस समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते हाईवे और संपर्क मार्गों पर यातायात का दबाव बहुत बढ़ गया है। सड़कें भीड़ से जाम हो गई हैं, और यातायात व्यवस्था को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। श्रद्धालु गंगा स्नान कर दान पुण्य कर रहे हैं मठ मंदिरों में दर्शन कर पूजा अर्चना की जा रही है। श्रद्धालु पितरों के श्रद्धा दर्पण के निमित्त कर्मकांड भी कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे मेला क्षेत्र को 39 जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की हुई है।

सोमवती अमावस्या का धार्मिक महत्व | Somwati Amawasya 2024

हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का यह सैलाब पर्व की महिमा को दर्शाता है, और इस पावन अवसर पर धार्मिक श्रद्धा और आस्था की गहराई को भी उजागर करता है। सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में हरकी पैड़ी समेत दूसरे गंगा घाटों पर तड़के चार बजे से मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवती अमावस्या के दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है। Somwati Amawasya 2024

ये भी पढ़े:  UCC लागू करने की तेज हुई तैयारियां, लोकसभा चुनाव से पहले यूसीसी रिपोर्ट सौंपेगी विशेषज्ञों की टीम |

यह भी पढ़े |

अगस्त 2024 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, तारीख देख करें बैंक संबंधित कार्य

Mahamandaleshwar to Be Laid to Rest in Haridwar Today, Thousands of Devotees Pay Tribute

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.