By Election in Kedarnath: केदारनाथ सीट के लिए भाजपा सरकार पूरी तैयारी में, 5 मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी……

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव होने जा रहे हैं जिसके चलते (By Election in Kedarnath) भाजपा सरकार राज्य में पहले ही मोर्चे पर उतरने की तैयारी कर रही है।

भाजपा जीत के लिए झोंक रही पूरी ताकत (By Election in Kedarnath)

आपको बता दे केदारनाथ में उपचुनाव को लेकर भाजपा सरकार पहले से ही पूरी तैयारी पर है। उपचुनाव के लिए संगठन से लेकर सरकार ने पूरी ताकत के साथ मोर्चा उठा लिया है। सीएम धामी द्वारा केदारनाथ के आपदा प्रभावित व्यापारियों को हाल ही में 9 करोड़ रुपए की राहत के निर्देश दिए गए हैं, जिससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार किस तेजी के साथ केदारनाथ में चुनाव को लेकर केदारनाथ सीट को जीतना चाहते हैं।

जानकारी के अनुसार महेंद्र भट्ट द्वारा प्रत्येक विधायक को उसी विधानसभा में लोकसभा चुनाव में मिले कुल प्राप्त वोटों को सदस्यता में बदलने का कार्य सौंपा गया है। साथ ही कुछ समय पहले शैला रानी रावत के निधन के बाद अब केदारनाथ सीट खाली है जिसके चलते केदारनाथ सीट पर अब वोटो को सदस्यता में बदलने की जिम्मेदारी मंत्रियों से लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के ऊपर है।

5 मंत्रियों के ऊपर जिम्मेदारी (By Election in Kedarnath)

आपको बता दे भाजपा सरकार केदारनाथ सीट को अपने हाथ से नहीं निकलने देना चाहती है। उनका कहना है कि पार्टी और भाजपा सरकार सीट पाने के लिए अपनी हर कोशिश को पूरा करेगी। केदारनाथ सीट के लिए सरकार के 5 मंत्रियों सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सौरभ बहुगुणा और रेखा आर्य को तैयारियों के लिए मैदान पर उतार दिया गया है।
जानकारी है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही पार्टी के पदाधिकारी के साथ मिलकर सभी मंत्रियों को मंडल स्तर पर स्थानीय लोगों की सभी समस्याओं का समाधान करना है। जिससे वह भाजपा पार्टी के पक्ष में वोट करें। (By Election in Kedarnath)

ये भी पढ़े:  35,000 फीट की ऊंचाई पर की गई अमेरिकी विमान में फायरिंग, इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई गई जान….

यह भी पढ़ें

केदारनाथ के आपदा प्रभावित व्यवसायियों को मिलेगी 9 करोड़ रुपए की राहत, मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश जारी…..

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.