आज सुबह देहरादून– मसूरी मार्ग पर एक बड़ा दर्दनाक हादसा (Mussoorie Road Accident) हो गया। हादसे में 2 पर्यटकों की जान भी चली गई है। नोएडा से मसूरी घूमने आए थे सभी पर्यटक।
घूमने आए 2 व्यक्तियों की गई जान (Mussoorie Road Accident)
आपको बता दे आज सुबह उत्तराखंड के देहरादून– मसूरी मार्ग पर एक बहुत ही बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह दर्दनाक हादसा मैगी प्वाइंट के पास हुआ जब नोएडा से मसूरी घूमने आए कुछ पर्यटकों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
जानकारी के अनुसार खाई में गिरे वाहन में 6 पर्यटक सवार थे, जिनमें से 2 की जान चली गई है। पुलिस द्वारा मृतकों की पुष्टि की गई है।
एसडीआरएफ द्वारा निकाले गए शव (Mussoorie Road Accident)
इस घटना की सूचना सुबह 112 द्वारा प्राप्त की गई जिससे पता चला कि मसूरी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियल के नेतृत्व में जल्द से जल्द एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। आपको बता दे दुर्घटनाग्रस्त वाहन में करीब 6 लोग सवार थे जिनमें से 3 लोग खुद ही वाहन से बाहर निकल कर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे।
जानकारी के अनुसार इन्हें हल्की चोटें ही आई थी, मगर बाकी के तीन लोग वाहन में ही फंसे हुए थे। इनमें से एक व्यक्ति को रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाला गया जिसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी, मगर दो अन्य लोगों ने वाहन में ही दम तोड़ दिया।
रेस्क्यू टीम द्वारा निकाले गए दोनों शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानिए घायल पर्यटकों के नाम (Mussoorie Road Accident)
गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त (29)
- राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश (30)
- मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश (28)
- सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर (27)
मृतक पर्यटकों के नाम
अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश ( 32) -वाहन चालक
– अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड में अगले 48 घंटे का रेड अलर्ट जारी, मौसम लगातार दिखा रहा तब्दीली, बरतें सावधनी…..