ठेकों पर डीएम की बड़ी कार्यवाही, ओवरराइटिंग पर लगा 50 हजार जुर्माना

DM Raid On Liquor Shop: देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां देहरादून के डीएम सविन बंसल ने शराब माफियाओं पर छापे मारी की है। आपको बता दें कि देहरादून के डीएम 7 बंसल ने यह छापेमारी ठेकों में ओवरराइटिंग की शिकायत के बाद की है। छापेमारी के दौरान दम खुद ही ग्राहक बनकर ठेके में पहुंचे जहां उन्होंने सेल्समैन से मेक डेविल्स की बोतल देने के लिए कहा था। सेल्समैन बोतल में लिखो एमआरपी रेट से ₹20 ज्यादा मांग रहा था जिस पर जिलाधिकारी ने ठेके के मालिक से ₹50000 का जुर्माना वसूल दिया।

डीएम सविन बंसल के द्वारा की गई छापेमारी से ठेके मालिकों में हड़कंप मच गया है। अपनी निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि सेल्समैन न केवल एमआरपी से ₹20 ज्यादा ले रहा था बल्कि सेल्समैन का व्यवहार भी उपभोक्ताओं के प्रति काफी बदतमीजी भरा था जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई। इसके बाद डीएम के निर्देशो पर अपर जिला अधिकारी और उप जिलाधिकारी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की।

दुकानों में पाई गई ओवर रेटिंग और अनियमितताएं

अधिकारियों ने सभी दुकानों में ओवर रेटिंग और अनियमितताएं पाई गई. जिनके खिलाफ प्रशासन ने चलानी कार्रवाई की. अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह ने जाखन में मदिरा की दुकान में छापेमारी की. जिसमें ओवर रेटिंग और अनियमितता पाई गई. वहीं उप जिलाधिकारी हरी गिरी छापेमारी के किये चुना भट्टा में स्थित मदिरा की दुकान पर छापेमारी के लिए पहुंचे. जहां उन्हें दुकान ओवर रेटिंग और अनियमितता मिली.

सही जगह पर चस्पा नहीं थी रेट लिस्ट

उक्त के अतिक्ति 1 ग्राहक के द्वारा 1 बीयर की बोतल खरीदी गई. जिसका मूल्य 200 रुपए था. लेकिन उक्त व्यक्ति को बीयर की बोतल 210 रुपए मे दी जा रही थी. उप जिलाधिकारी के कहने पर उक्त दूकान के मेनेजर ने लिखित मे दिया है कि ” हमसे गलती हो गयी आगे से ऐसा नही होगा”. निरीक्षण में ये भी पाया गया कि दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा है. लेकिन सही स्थान पर चस्पा नही है. जिससे लोगों को रेट स्पष्ट नही दिख रहा है.

ये भी पढ़े:  Crocodile in Rudrapur: शुक्रवार रात उधम सिंह नगर की सड़कों पर नजर आया 1 विशालकाय मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप…….

इतना वसूला जुर्माना

छापेमारी में ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब के ठेके पर 50 हजार रुपए, चूना भट्टा स्थित दुकान पर 75 हजार, सर्वे चौक पर 75 हजार और जाखन में स्थित शराब की दुकान पर 50 हजार का चालान काटा.

यह भी पढ़े |

एक्शन में नवनियुक्त डीएम, कोरोनेशन अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल प्रबंधन में मचा…..

एसडीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन, विधायकों की बढ़ती तनख्वाह से है नाराज़

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.