CM Dhami Jammu Kashmir Program: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दोनों अन्य राज्यों में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। सीएम धामी जम्मू कश्मीर में 18 और 19 सितंबर को आयोजित जनसभा कार्यक्रम को संबोधित कर चुके हैं। इसी क्रम में 25 सितंबर बुधवार को भी सीएम धामी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों श्यामलाल शर्मा और अरविंद गुप्ता के समर्थन में आयोजित होने वाली जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित करने की जानकारी सीएम धामी ने एक पर पोस्ट कर दी उन्होंने लिखा “भाजपा ने सदैव जम्मू कश्मीर के विकास सुरक्षा और स्थिरता को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार ने क्षेत्र के विकास उद्योगों की स्थापना और युवाओं के लिए रोजगार के नए अफसर पर जोर दिया है निश्चित तौर पर जम्मू कश्मीर की देव तुल्य जनता विधानसभा चुनाव में कमल खिलाकर भाजपा की सरकार बनाएगी।”
स्वच्छ भारत अभियान के तहत राज्य में 9 हजार से ज्यादा गांव हुए कचरा मुक्त
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी श्याम लाल शर्मा और अरविंद गुप्ता के पक्ष में आयोजित जनसभा में प्रतिभा करने सीएम धामी शाम 5:10 पर जम्मू कश्मीर में स्थित रॉयल स्टेट में पहुंचेंगे। साथी सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में उत्तराखंड की भूमिका पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए पोस्ट किया।
सीएम धामी ने अपनी पोस्ट में लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान में उत्तराखंड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है राज्य के 9000 से ज्यादा गांव में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा हो चुका है हमारा प्रयास है कि साल 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू हो जाए।”
यह भी पढ़े |
सीएम धामी आज भी जम्मू कश्मीर में भरेंगे हुंकार, भाजपा को प्रचंड बहुमत की करेंगे अपील